फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: the surgical Strike) से लोगों के दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'भूत' (Bhoot Part One: The Haunted Ship) लेकर आ रहे हैं। फिल्म एक शिप की डरावरी कहानी पर आधारित है। इस समय विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्म 'भूत' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म को लेकर वह लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में जब रिपोर्टर ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनके कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछा तो विक्की कौशल बहुत ही साफ शब्दों में अपने और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप पर बात की।
विक्की कौशन से कहा कि मुझे ज्यादा पसंद नहीं है पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को गार्ड करना चाहता हूं। मुझें अपने निजी जीवन की बातें फैलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर मैं अपने निजी जीवन की बातें किसी से भी बोलूंगा तो वह बातें फैलती है और इस वजह से गलतफहमियां फैलती हैं और मैं अपनी लाइफ में ऐसा नहीं चाहता हूं।'
विक्की कौशन ने आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि यह बेहतर होगा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सतर्क रहूं और मैं इस समय किसी भी चीज को लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहता हूं।'
विक्की की बातों से साफ है कि विक्की अपने निजी जीवन को मीडिया से दूर रखना चाहतें हैं ताकि कोई गलतफहमी न पैदा हो। साथ ही उन्होंने कैटरीना के साथ अपने रिश्ते को नकारा भी नहीं है। दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है। दीपावली की पार्टी में भी वह साथ दिखाई पड़ें थे।