कर्नाटक के अस्पतालों में कोराेना वायरस के लिए अलग वार्ड बनाये

 



मांडया/हासन 04 फरवरी (वार्ता)। कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोराेना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए मांडया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एमआईएमएस) अस्पताल में पांच बिस्तर का अलग से वार्ड स्थापित किया है।



एमआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक एम. आर. हरीश ने मंगलवार को कहा कि वार्ड में श्वसन की समस्याओं और अन्य आपात स्थितियों के लिए कर्मचारी, वेंटिलेटर और उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को देखभाल के लिए हर समय चिकित्सक उपलब्ध हैं।



श्री हरीश ने कहा सात फरवरी को एमआईएमएस में नोवल कोरोना वायरस के मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार जिले में काेरोना वायरस के खिलाफ आम लोगों के लिए एक जागरुकता प्रस्ताव कार्यक्रम का भी प्रस्ताव है।



स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में तेज बुखार, कफ, ठंड और सांस लेने में परेशानी के लक्षण पाये जाते हैं तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। इस तरह के मामलों को देखने के लिए जिला निगरानी अधिकारी हीरानियाह के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है।