केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी पढ़ेगा: कपिल मिश्रा



दिल्ली की 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सत्ता को लेकर मुख्य मुकाबला होता दिख रहा है। इन सब के बीच आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा ने एक बार फिर विवादित ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।



इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। कपिल मिश्रा ने कहा कि उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियो को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा हैं। कपिल मिश्रा इस बार मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। इससे पहले उन्होंने करावल नगर सीट से 44,431 के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी।