केजरीवाल मिले अमित शाह से, कहा दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
सातवीं दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचंड जीत और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री केजरीवाल ने पहली बार श्री शाह से मुलाकात की। दोनों के मध्य मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली।
श्री केजरीवाल ने गृह मंत्री से भेंट के बाद ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी और कहा कि दोनों के बीच दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा,“ गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात बहुत ही फलदायी रही और दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। ”
गौरतलब है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं है और पिछले कार्यकाल के दौरान श्री केजरीवाल ने बार-बार इस मुद्दे पर केंद्र से टकराव का रास्ता अपनाया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी दिल्ली सरकार के अधीन नहीं है जिसे लेकर कानून-व्यवस्था से जुड़ा किसी भी माले को लेकर तनातनी रहती है।
श्री केजरीवाल ने इस बार शपथ ग्रहण के बाद कहा था कि दिल्ली के चौतरफा विकास के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है। पिछले कार्यकाल के दौरान श्री केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को काम नहीं करने देने के कई बार केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे।
सातवीं दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिली थीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धुआंघार प्रचार के बावजूद केवल आठ सीटें जीत सकी थी। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर आप और भाजपा ने एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं चूका था। भाजपा के चुनाव प्रचार में शाहीन बाग एक बड़ा मुद्दा था।