खाद्य तेलों, दालों में टिकाव, चीनी गुड़ नरम

नयी दिल्ली 16 फरवरी  वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें टिकाव देखा गया। इस दौरान दाल-दलहनों में भी स्थरिता रही जबकि चीनी और गुड़ के भाव उतर गये।
तेल-तिलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव चढ़े गये। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 211 रिंगिट की मजबूती के साथ 2,810 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 2.02 सेंट की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 30.91 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में आलोच्य सप्ताह के दौरान ग्राहकी मंदा रहने से सूरजमुखी ,मूँगफली तेल, सरसों तेल, सोया तेल, पॉम ऑयल और वनस्पति के भाव अपरिवर्तित रहे।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 11,868 रुपये, मूँगफली तेल 14,212 रुपये, सूरजमुखी 11,795 रुपये, सोया रिफाइंड 10,989 रुपये, पाम ऑयल 9,817 रुपये और वनस्पति 10,110 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।