कोरोना वायरस पर बोले हर्षवर्धन, केरल में पाए गए तीनों व्यक्तियों की स्थिति अब स्थिर

 






नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तीन लोगों की हालत अब स्थिर है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर से निकाले गये 645 भारतीयों की इस वायरस के लिए जांच की गई थी। जांच में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं मिला।



स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 21 हवाई अड्डों पर लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, ‘‘सभी राज्यों को दिशानिर्देशों और एहतियाती उपायों के बारे में जानकारी दी गई है।’’