कोरोना विषाणु से बचने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी की जरुरत :महापात्रा

नयी दिल्ली 03 फरवरी (वार्ता)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने सोमवार को कहा कि कोरोना विषाणु के फैलाव को रोकने के लिये देश के सीमावर्ती इलाकों में विशेष ध्यान देने की जरुरत है ।
श्री महापात्रा नें यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना विषाणु घातक और खतरनाक है । यह बीमारी जानवर से मनुष्य में फैलती है । उन्होंने कहा कि चीन में जंगली जानवर से यह बीमारी मनुष्य में फैली है । चीन से लाये गये लोगों को ऐहतियातन अलग थलग रखा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि हमें जंगली जानवरों से बचना होगा। मांस खाने से भी यह बीमारी फैल सकती है । उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिये देश में पर्याप्त उपाय किये जा रहे हैं । पहले भी देश में वर्ड फ्लू और स्वाईन फ्लू का प्रकोप हुआ था और उससे बेहतर तरीके से निपटा गया था ।
डा महापात्रा ने कहा कि कोरोना विषाणु को लेकर चीन से जो सूचनायें आयेगी ,उनके आधार पर अनुसंधान किया जा सकेगा । इस संबंध में देश में शोध की जरुरत है और उस पर चर्चा की जा रही है ।