बीजिंग 16 फरवरी चीन के वुहान में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर नेपाल ने वहां से अपने 175 नागरिकों को निकाल लिया है। नेपाली दूतावास ने रविवार को यहां यह जानकारी दी
वुहान और उसके आसपास के शहरों से निकाले गये नागरिकों में अधिकतर छात्र हैं। दूतावास ने एक बयान में बताया कि हुबेई प्रांत के छह अलग-अलग शहरों के 175 नेपाली नागरिकों को नेपाल एयरलाइंस के चार्टर विमान द्वारा आज सुबह वुहान से लाया गया। 175 नागरिकों में से 170 छात्र, दो पर्यटक और दो बच्चे और कर्मचारी है।
दूतावास ने बताया विमान में उड़ान भरने से पहले सभी नागरिकों की आवश्यक जांच प्रक्रिया पूरी की गयी। नेपाल पहुंचने के बाद सभी को 14 दिनों के लिए अलग से रखा जाएगा । वहां कुल 185 लोग थे जिनमें से चार ने चीन में रहने का फैसला किया, जबकि छह चिकित्सा कारणों से उड़ान नहीं भर सके। नेपाल सरकार ने चीन को एक लाख मास्क भी वितरित किए।
हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोनावायरस का पहला मामला गत दिसंबर में प्रकाश में आया और देखते ही देखते यह विश्व के 25 देशों से अधिक देशों में फैल गया। चीन में अभी तक इस जानलेवा वायरस से 1665 लोगों की मौत हो गयी है और 68,500 लोग इससे संक्रमित हैं।
कोरोनावायरस के मद्देनजर 175 नेपालियों को निकाला गया