नयी दिल्ली, 16 फरवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव की दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे जहां वह विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को यहां जारी सूचना के अनुसार श्री कोविंद 17 एवं 18 फरवरी को दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव की यात्रा पर रहेंगे।
श्री कोविंद 17 सोमवार को दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे और फिर कल ही वह मोती दमन जेट्टी से जाम्पोर बीच तक जाम्पोरा और सागर फ्रंट रोड का तथा दमन में आयुष्मान भारत कल्याण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।
कोविंद सोमवार को जाएंगे दादरा एवं नगर हवेली