कुश्ती का एशियाई ओलम्पिक क्वालिफायर रद्द

नयी दिल्ली,  चीन से दुनिया भर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाला एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालिफायर रद्द कर दिया गया है।
कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने सभी एशियाई राष्ट्रीय कुश्ती महासंघों को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अनुसार किर्गिस्तान सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन कई कदम उठाये हैं और इसमें एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालिफायर को रद्द करना शामिल है। इस प्रतियोगिता में भारत के कई पहलवानों को भाग लेना था जो टोक्यो ओलम्पिक के लिए अपना टिकट बुक करना चाहते थे।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग कुश्ती का एशियाई क्वालिफायर रद्द होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक परिषद (आईसीसी) के साथ अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने सभी एशियाई कुश्ती महासंघों से कहा है कि वे किर्गिस्तान की यात्रा और उसके लिए वीजा प्रक्रिया को रद्द कर दें। कुश्ती का एशियाई क्वालिफायर अब कुछ दिनों बाद आयोजित किया जाएगा।
इस बीच कोरोना वायरस के खतरे के कारण अपने खिलाड़ियों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए भारत चार मार्च से होने वाले साइप्रस निशानेबाजी विश्व कप से हट गया है। उधर भारत में 16 से 26 मार्च तक नयी दिल्ली में होने वाला आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप भी कोरोना वायरस से प्रभावित हो गया है और सात देश इस विश्व कप से हट चुके हैं जिनमें चीन, ताईवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्तान और बहरीन शामिल हैं।
कोरोना वायरस के कारण दुनिया में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2835 हो गई है और दुनिया में इस वायरस के कारण लगभग 83000 लोग संक्रमित हैं। कोरोना के चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक पर भी खतरा मंडरा रहा है।