नयी दिल्ली, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि मार्च के अंत तक देश के सभी 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) का लाभ मिल जाने की उम्मीद है।
श्री तोमर ने पीएम किसान योजना के एक वर्ष पूरे होने पर यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब तक करीब 8.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल गया है । इस योजना के तहत योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये की अर्थिक सहायता दी जाती है ।
उन्होंने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में किसी भी योजना का लाभ एक साल में साढे आठ करोड़ लोगों को नहीं हुआ था । उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में इसके लागू करने की गति धीमी है लेकिन उन राज्यों में भी इसकी गति बढाने के प्रयास किये जा रहे हैं । राज्यों की भी अपनी प्राथमिकताएं होती है ।