मारुति ने लाँच की एसयूवी डिजाइन वाली नयी इग्निस कार

ग्रेटर नोएडा, 07 फरवरी (वार्ता)। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने शुक्रवार को यहां 15वें ऑटो एक्सपो में कई नये फीचरों से युक्त अपनी नयी इग्निस कार लाँच की।
नयी इग्निस एसयूवी डिजाइन, इम्पोजिंग फ्रंट फेशिया, वाइड एवं टफ रियर अपीयरेन्स और हाई सीटिंग पोजीशन से युक्त है।
इसके स्पेसियस इंटीरियर,नये सुरक्षा फीचर और अपने वर्ग में उत्तम चालक व्यवस्था और इसकी फुर्ती सफर को बहुत आरामदायक बनाते हैं। बीएस6 मानकाें वाली नयी इग्निस में पेट्रोल इंजन रहेगा।
इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि इग्निस मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियाे में अपना विशेष स्थान रखती है और इसे पैपी ड्राइव एवं स्पेशियस इंटीरियर के लिए जाना जाता है। कंपनी ने नये फीचरों से युक्त कार की मांग को देखते हुए इग्निस में एसयूवी जैसी हाई सीटिंग पाेजीशन पेश की है। कंपनी को विश्वास है कि अपने एसयूवी डिजाइन और स्पेशियस इंटीरियर से युक्त नयी इग्निस ग्राहकों को खूब भायेगी।