महोबा के लोक नर्तक करेंगे ट्रंप का स्वागत


महोबा  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हिंदुस्तान दौरे में उत्तर प्रदेश के आगरा भ्रमण पर आयोजित स्वागत समारोह में बुंदेलखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक नर्तको का दल मनमोहक लोक नृत्य का प्रदर्शन करेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आगरा भ्रमण को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक योजना बनाई है। सांस्कृति विभाग ने इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में सूबे के नामचीन कलाकारों की विभिन्न विधाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां निर्धारित की है।
इसी क्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रमुख लोक नृत्य दीवारी एवम पाई डंडा के प्रदर्शन के लिए महोबा की लखनलाल यादव एन्ड पार्टी का कार्यक्रम तय किया गया है।
इस लोक नर्तक दल की 16 सदस्यीय टीम 24 फरवरी को आगरा में ट्रम्प की अगवानी में अपना कार्यक्रम देगी।
उक्त कार्यक्रम का 23 फरवरी को पूर्वाभ्यास निर्धारित है जिसमें सभी कलाकारों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। बुंदेलखंड की दीवारी अपने तरह का अनूठा लोक नृत्य है जिसमे नृत्य के साथ युद्ध कला का अद्भुत सम्मिश्रण है।
इस नृत्य की उत्पति द्वापर युग मे कृष्ण की लीलाओं से हुई थी ।