नयी दिल्ली केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का लाभ राज्य के किसानों को दिलाने की अपील की है।
श्री तोमर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में इस योजना को लागू किये जाने से 70 लाख गरीब किसानों को फायदा होगा। इससे योग्य किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने से पश्चिम बंगाल को 4,000 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जिससे उसकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
पश्चिम बंगाल के 10 लाख किसानों ने पोर्टल के माध्यम से ‘पीएम किसान’ योजना के लाभ के लिए कृषि मंत्रालय में आवेदन किया है। मंत्रालय ने ये आवेदन राज्य सरकार को भेज दिये हैं और उससे अपनी सहमति देने का अनुरोध किया है। केन्द्र के अधिकारी अपने स्तर से भी इस मामले को लेकर पत्राचार कर रहे हैं।
ममता पीएम किसान योजना लागू करें : तोमर