मेरठ, मेरठ में हस्तिनापुर क्षेत्र के गणेशपुर स्थित मेजर आसाराम इंटर कॉलेज में आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 31 छात्रों को शनिवार सुबह पकड़ा गया।
उप जिलाधिकारी ऋषिराज ने शनिवार को यहां बताया कि गणेशपुर स्थित मेजर आसाराम इंटर कॉलेज में आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 31 छात्रों को सुबह पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी तौर पर परीक्षा देने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। छात्र प्रासंदी देवी इंटर कॉलेज दरियापुर में पंजीकृत बताये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छात्र गणेशपुर के मेजर आसाराम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड में उम्र कम कराकर हाईस्कूल की परीक्षाएं दे रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कॉलेज में औचक निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी ने जब छात्रों के आधार कार्डों का सत्यापन किया तो उसमें उम्र कुछ और पाई गई। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले 31 ऐसे छात्रों को स्कूल बस से थाने ले जाया गया। मामले की जांच पड़ताल जारी है।
मेरठ में फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिये हाई स्कूल की परीक्षा देने वाले पकड़े गये 31 छात्र