मोदी बुधवार को लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली 03 फरवरी (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफ एक्सपो 2020’ का उद्घाटन करेंगे।
दो वर्ष में एक बार होने वाली यह प्रदर्शनी पहली बार लखनऊ में हो रही है और श्री मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पांच दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
प्रदर्शनी में इस बार देश विदेश की रिकार्डतोड़ एक हजार से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शनी का थीम
‘भारत: उभरता रक्षा विनिर्माण हब’ है। प्रदर्शनी का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को एक मंच पर लाना तथा सरकारी एवं निजी क्षेत्र के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियों को विभिन्न अवसर उपलब्ध कराना है। प्रदर्शनी में एयरोस्पेस , रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र की हिस्सेदारी देखने को मिलेगी।
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया’ और उत्तर प्रदेश का पवेलियन देखने भी जायेंगे। इंडिया पवेलियन में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बीच मजबूत साझेदारी की झलक दिखायी देगी। उत्तर प्रदेश पवेलियन में राज्य की औद्योगिक क्षमता और रक्षा गलियारे में निवेश की संभावनाओं को दिखाया गया है। इस बार प्रदर्शनी में एक विशेष ‘टेंट सिटी’ भी बनायी गयी है। बाद में प्रधानमंत्री के सामने विभिन्न प्लेटफार्म अपने संचालन अभियानों का प्रदर्शन करेंगे।
रक्षा प्रदर्शनी में करीब 70 देशों की कंपनी हिस्सा ले रही हैं। इसके दौरान विभिन्न स्तरों पर अनेक करारों पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है।