मोदी ने दी संत गुरु रविदास को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली 09 फरवरी (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान संत गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
श्री मोदी ने रविवार को कहा कि संत गुरु रविदास ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया था, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपने विचारों से संपूर्ण जगत में सामाजिक एकता तथा समरसता का संदेश देने वाले महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि और समाज-सुधारक पूज्य रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन। विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके संदेश हमें सदैव मार्गदर्शित करते रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि संत गुरु रविदास जी के उपदेश एकता और भाईचारे के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी लोकवाणी से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। रविदास जी के बताए रास्तों पर चलकर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ समाज को एकत्रित रखे इसके लिए हम सब कटिबद्ध हैं ।