मुरादाबाद में आनंदीबेन ने पीतल स्टॉल और उत्पादों का किया निरीक्षण

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने मंगलवार को मुरादाबाद में पीतल उत्पादों के लगाए गए स्टॉल, पीतल उत्पादों का निरीक्षण किया।
श्रीमती पटेल ने यहां पहुंचकर पीतली उत्पादों का निरीक्षण करने के बाद पीतल कारीगरों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने पीतल उत्पादों के जरिये मुरादाबाद का नाम दुनियाभर में चमकाने वाले कारीगरों को पुरस्कृत किया। ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। दस्तकारों ने अपनी समस्याएं राज्यपाल को बताईं। उन्होंनें मुख्यमंत्री से बात करके उनका निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया।
राज्यपाल ने मनोहरपुर कृषि प्रशिक्षण केंद्र गणेश घाट पर पौधरोपण किया और फिर मुरादाबाद में ओडीओपी के उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और दस्तकारों को सम्मानित किया। उन्होंने दस्तकारों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र में जैविक वाटिका का उद्घाटन किया। इस दौरान वाटिका में कुछ संस्थाओं द्वारा की जा रही फल-सब्जी में जैविक खेती के फायदे बताए। राज्यपाल ने गोबर से बनने वाले गमले और गोबर से डाई मशीन की मदद से तैयार होने वाली लकड़ी को बनाने का तरीका देखा।
राज्यपाल रात्रि विश्राम भी मुरादाबाद में करेंगी। वह 19 फरवरी यानी बुधवार को अमरोहा के लिए रवाना होंगी।