नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने काे कहा है।
श्री गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों के साथ अत्याचार करने को लेकर हाल ही में एक भयावह और दर्दनाक वीडियो सामने आया है। मैं राज्य सरकार से यह क्रूर अपराध करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”
गौरतलब है कि नागौर जिले के पांचौड़ी क्षेत्र के करणू गांव में दबंगों ने एक दलित युवक के साथ गत रविवार को हुई बर्बरता की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बताया गया है कि युवक के साथ पहले क्रूरता से मारपीट की गई और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया। उसे पानी पिला-पिला कर मारा गया। इस दौरान वहां मौजूद युवक के चचेरे भाई की भी जमकर पिटाई की गयी।