गुरुग्राम, 16 फरवरी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस फैमिली रन में निर्मोद कुमार ने 10 किलोमीटर, सम्राट कुमार ने पांच किलोमीटर और अनुज मिश्रा तथा उनकी पुत्री अनुप्रति मिश्रा रविवार को अपने-अपने वर्गों में दौड़ पूरी कर विजेता बने।
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में फैमिली रन मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में करीब चार हजार लोगों ने अलग-अलग वर्गों में भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में तीन किमी, पांच किमी और 10 किमी की दौड़ आयोजित की गयी थी। इस दौड़ को प्रसिद्ध अभिनेत्री और फिटनेस आइकॉन मंदिरा बेदी ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
तीन किमी दौड़ में निर्मोद ने 34 मिनट 30 सेकेंड में दौड़ पूरी की और इस वर्ग के विजेता बने जबकि पांच किमी वर्ग में सम्राट ने 19 मिनट 37 सेकेंड में दौड़ पूरी की और प्रथम स्थान हासिल किया। तीन किमी दौड़ में एक ही परिवार के लोग साथ मिलकर या फिर व्यक्तिगत रुप से दौड़ में हिस्सा ले सकते थे और इस वर्ग में अनुज मिश्रा एवं उनकी पुत्री अनुप्रति मिश्रा ने 15 मिनट 16 सेकेंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। वरिष्ठ नागरिकों की पांच किमी दौड़ में 300 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
निर्मोद, सम्राट, अनुज और अनुप्रति बने मैक्स फैमिली रन के विजेता