पीयूष ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री पीयूष गोयल ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
श्री गोयल ने साेमवार को एक ट्वीट में सुश्री जयललिता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्हाेंने कहा, “ सेल्वी जे. जयललिता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। तमिलनाडु के विकास में सहृदय और चमत्कारिक नेता , अम्मा के योगदान को पीढ़ियों तक स्मरण रखा जाएगा।”
सुश्री जयललिता का जन्म 24 फ़रवरी 1948 को और निधन 05 दिसम्बर 2016 काे निधन हुआ। वह अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव थी। इससे पूर्व वह वर्ष वर्ष 1991 से 1996 , वर्ष 2001 में, वर्ष 2002 से 2006 तक और वर्ष 2011 से 2014 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही। राजनीति में आने से पहले वह अभिनेत्री थी और उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड और एक हिंदी तथा एक अंग्रेजी फिल्म में भी काम किया।