राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर वायुसेना को किया सलाम


नयी दिल्ली,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया और आतंकवाद का मुकाबला करने के भारत के तरीकों में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।
श्री सिंह ने ट्वीट किया, “भारत आज बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ मना रहा है। वायुसेना के साहसी योद्धाओं का यह एक सफल आतंकवाद-रोधी अभियान था। बालाकोट हवाई हमले की सफलता के साथ भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत इच्छाशक्ति को स्पष्ट रूप से साबित किया है।
उन्होंने कहा, “मैं वायुसेना को बालाकोट हवाई हमले के दौरान के असाधारण बहादुरी और साहस के लिए सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने पहले की सरकारों से अलग दृष्टिकोण अपनाया है। अब हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की रक्षा के लिए सीमा पार करने में संकोच नहीं करते हैं।”
रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण और आतंकवाद का मुकाबला करने के हमारे तरीकों में बदलाव लाने के लिए श्री मोदी काे धन्यवाद देता हूं। यह निश्चित रूप से एक नया और विश्वास से भरा भारत है।”
गौरतलब है कि वायुसेना ने पिछले साल आज ही के दिन पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया था।