नयी दिल्ली। राज्यसभा की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की। आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की ये सीटें सदस्यों के कार्यकाल पूरे होने के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को रिक्त हो रही हैं। राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। मतगणना चुनाव खत्म होने के करीब एक घंटे बाद 26 मार्च की शाम को ही की जाएगी। उच्च सदन में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें राकांपा नेता शरद पवार, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले (आरपीआई-आठवले) , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ओर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल (भाजपा) शामिल हैं।
राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को होगा चुनाव, अधिसूचना छह मार्च को होगी जारी