रेलवे का अभिनव प्रयोग, स्टेशन पर फ्री में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, बस करना होगा यह काम

वैसे तो रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 10 रुपये लेकिन अब आप इसे बिना किसी कीमत को अदा किए भी हासिल कर सकते हैं। बस आपको लगाने होंगे 30 बार दंड बैठक। ये कोई मजाक नहीं, बल्कि सच्चाई है। दरअसल, भारतीय रेल ने 'फिट इंडिया' अभियान के तहत इसकी शुरुआत की है। भारतीय रेल ने सबसे पहले आनंद विहार स्टेशन पर एक दंड बैठक मशीन लगाई है, जिससे फ्री में आप रेलवे टिकट ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपको मशीन के सामने दंड-बैठक लगानी होगी। सिर्फ 180 सेकंड में 30 बार दंड-बैठक लगाने वाले लोग ही फ्री प्लेटफार्म टिकट के लिए पात्र होंगे।




इस मशीन के वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रेलवे का अभिनव प्रयोग। फिट रहिये, फिटनेस दिखाइए, और प्लेटफार्म टिकट निशुल्क पाइए। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए एक Squat Machine लगाई गई है।