नयी दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि सलमान खान उसके नये स्मार्टफोन रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो का प्रचार प्रसार करेंगे।
उसने कहा कि इस अभिनेता की लोकप्रियता को देखते हुये ही ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है ताकि कंपनी की पहुंच अधिक से अधिक युवाओं तक हो सके। कंपनी ने पहली बार किसी अभिनेता को अंबेसडर नियुक्त किया है।
अभिनेता ने कहा कि देश में सबसे तेजी से बढ़ रहे इस स्मार्टफोन ब्रांड के साथ जुड़ना उनके लिए गौरव की बात है। बहुत कम समय में इस ब्रांड ने लोकप्रियता हासिल की है।
रियलमी ने सलमान खान को बनाया ब्रांड अंबेसडर