सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला जेल में 112 कैदियों में टीबी के लक्षण मिले।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डाॅ0 वीरेश राज शर्मा ने शनिवार को यहां बताया कि टीबी के वरिष्ठ चिकित्सकों अशोक पंवार, अभिषेक यादव और एमपी चावला ने जिला जेल के कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की तो 112 कैदियों में टीबी के लक्षण पाए गए।
उन्होंने बताया कि 1577 पुरूष कैदियों में से 90 को, 71 महिला कैदियों में से 11 को तथा किशोर जेल के 30 कैदियों में से 11 में टीबी के लक्षण पाए गए। टीबी विभाग की टीम ने सभी 1678 कैदियों की जांच की है। चिकित्सकों ने रोगी पाए गए कैदियों को उपचार के लिए दवाओं की पूरी किट प्रदान की है।
गौरतलब है कि जिले में टीबी रोगियों की पहचान के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत जिला जेल में भी जांच की गई।
सहारनपुर के जेल में 112 कैदियों में मिले टीबी के लक्षण