सहारनपुर 16 उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र से बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने भट्टा कालोनी वाले मोड पर बाइक सवार शामली निवासी रुस्तम और सहारनपुर निवासी रजत के कब्जे से 35 किलो डोडा पोस्त का छिलका बरामद किए।
उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
सहारनपुर में 35 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार