सहकारी बैंकों में 12,388 लाख रुपये की धोखाधड़ी

नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता)। देश में वर्ष 2019-20 के दौरान 54 सहकारी बैंकों में 12,388.71 लाख रुपये के धोखाधड़ी के 85 मामले दर्ज किये गये। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने कहा है कि इस दौरान किसी भी राज्य ने बड़े घोटाले की सूचना नहीं दी है।



इस दौरान महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के 11, आन्ध्र प्रदेश में 10 और पंजाब में नौ मामले दर्ज किये गये।



इसमें कहा गया है कि सहकारिता राज्य का विषय है, इसलिए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई या राशि की वसूली का काम संबंधित राज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम के अनुसार की जाती है।