शाहीन बाग संयोग नहीं, प्रयोग: मोदी

नयी दिल्ली, 03 फरवरी(वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर शाहीन बाग में पिछले 50 दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन के लिए सोमवार विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है तथा यह केवल एक संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है।
दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाली 20 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवारों के समर्थन में आज आयोजित रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए हैं । उन्होंने कहा क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग हैं? नहीं इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है, जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने वाला है ।
श्री मोदी ने कहा कि ये सिर्फ एक कानून का विरोध होता, तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाता,लेकिन आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस दोनों लोगों को भड़का रहे हैं । संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ग्यान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमारा संविधान ही देश की न्यायपालिका और हमारी अदालतों का आधार है । संविधान की भावना के अनुरुप ही न्यायालय चलते हैं, लोगों को इंसाफ देते हैं ।
शाहीन बाग के धरने-प्रदर्शन की वजह से लाखों लोगों को हो रही दिक्कतों का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा समय-समय पर, अलग-अलग मामलों में अदालतों की , हमारे देश की सर्वोच्च अदालत की भावना यही रही है कि विरोध प्रदर्शनों से आम जनता को दिक्कत न हो ।
श्री मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ग्यारह फरवरी के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और देश की राजधानी को विकास की नयी गति मिलेगी।