शेयर बाजार में रही 16 महीने की सबसे बड़ी गिरावट


 

 

मुंबई 02 फरवरी (वार्ता)। बजट से निराश निवेशकों की बिकवाली और विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों से पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में कोहराम रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.51 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.03 प्रतिशत लुढ़क गया।



यह शेयर बाजारों में 16 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 05 अक्टूबर 2018 को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स 4.96 प्रतिशत और निफ्टी 5.03 प्रतिशत टूटा था।



सप्ताह के दौरान छह कारोबारी दिवस में से पाँच में बाजार में तेजी रही जबकि बुधवार को इसमें गिरावट देखी गयी। इस दौरान सेंसेक्स 1,877.66 अंक का गोता लगाकर शनिवार को 39,735.53 अंक पर और निफ्टी 616.35 अंक लुढ़ककर 11,661.85 अंक पर बंद हुआ।



मझौली और छोटी कंपनियों में भी बड़ी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 702.89 अंक यानी 4.44 प्रतिशत टूटकर 15,119.65 अंक पर और स्मॉलकैप 501.26 अंक यानी 3.38 प्रतिशत की गिरावट में 14,344.70 अंक पर आ गया।



आने वाले सप्ताह में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए आईएचएस मार्किट के आँकड़े जारी होने हैं। इनका असर बाजार पर देखने को मिलेगा। साथ ही विदेशी बाजारों की हलचल भी घरेलू बाजार पर प्रभाव डालेगी। बीते सप्ताह शुरुआती पाँच दिन विदेशी बाजारों के दबाव में घरेलू बाजार टूटे। नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से विदेशों में शेयर बाजार गिरावट में रहे।



अंतिम कारोबारी दिवस पर शनिवार को बजट के बाद सेंसेक्स एक ही दिन में करीब एक हजार अंक टूट गया।कोरोना वायरस के फैलने से वैश्विक स्तर पर कॅमोडिट बाजार में भारी गिरावट देखी गयी है। इस कारण इन क्षेत्रों में काम करने वाली घरेलू कंपनियों के शेयर भी तेजी से नीचे आये हैं। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 के शेयर बीते सप्ताह लुढ़क गये। टाटा स्टील ने सर्वाधिक 12.34 प्रतिशत का नुकसान उठाया। ओएनजीसी में 11.83 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 9.10 प्रतिशत की गिरावट रही। सप्ताह के दौरान आईटीसी के शेयर 8.08 प्रतिशत लुढ़क गये।



बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर 7.99 प्रतिशत टूटे। एचडीएफसी में 7.35 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में 6.45, आईसीआईसीआई बैंक में 5.52, एक्सिस बैंक में 4.29 और एचडीएफसी बैंक में 3.63 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयर 1.93 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक के 0.35 प्रतिशत चढ़े।



आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में टेक महिंद्रा ने सेंसेक्स में सर्वाधिक 2.56 प्रतिशत का मुनाफा कमाया जबकि अन्य में गिरावट रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 2.74 प्रतिशत, टीसीएस के 0.89 प्रतिशत और इंफोसिस में 0.34 प्रतिशत की नरमी रही।



वाहन निर्माता कंपनियों में मारुति सुजुकी के शेयर 4.50 प्रतिशत लुढ़क गये। महिंद्रा एंड महिंद्रा को 3.58 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प को 0.78 प्रतिशत का साप्ताहिक नुकसान हुआ। बजाज ऑटो के शेयर 2.21 प्रतिशत की बढ़त में रहे।



अन्य कंपनियों में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 7.91 प्रतिशत, पावरग्रिड के 7.29, सनफार्मा के 5.61, एलएंडटी के 5.34, भारती एयरटेल के 5.09, एनटीपीसी के 4.92, टाइटन के 4.30, नेस्ले इंडिया के 2.06 और एशियन पेंट्स के 2.06 प्रतिशत टूटे। हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही।