श्री गुरू रविदास जी का चिंतन सर्वसमाज के लिए सदैव अनुकरणीय: आर्य

नयी दिल्ली, 16 फरवरी हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा है कि संत शिराेमणि श्री गुरू रविदास जी का चिंतन सर्व समाज के लिए मानवता, समरसता और समानता का मार्ग सदैव प्रशस्त करता है।
श्री आर्य ने रविवार को यहां श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि संतों का दर्शन और चिंतन संपूर्ण मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। राज्यपाल ने संत श्री रविदास मंदिर के निर्माण के लिए 15 लाख रूपये और पुस्तकालय के लिए पांच लाख रूपये स्वैच्छिक कोष से प्रदान करने की घोषणा भी की है।
उन्होंने कहा कि श्री गुरू रविदास जी का चिंतन सर्वसमाज के लिए सदैव अनुकरणीय है। श्री गुरु रविदास जी के दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए राज्यपाल ने श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ की प्रशंसा करते हुए महापीठ से संत शिरोमणि के चिंतन को विश्व भर में प्रसारित करने की अपेक्षा की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश में सामाजिक समरसता और समानता को आगे बढ़ाते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ का मार्ग प्रशस्त किया है।
राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने सदैव श्री कृष्ण जी के गीता के 'वसुधैव कुटुंबकम' दर्शन का अनुकरण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। राज्यपाल ने 'हेल्थ इज वेैल्थ’ उक्ति का जिक्र करते हुए जनमानस से नशावृति से सदैव दूर रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री सूरजभान कटारिया ने किया। राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश, श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त गौतम,अध्यक्ष रविदासाचार्य श्री सुरेश राठौर,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संघप्रिय गौतम, डाॅ अशोक आर्य एवं पीठ के अन्य
पदाधिकारी मौजूद रहे।