चित्रकूट अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद पहली बार चित्रकूट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत संत समाज ने तहेदिल से किया।
भगवान राम की तपोभूमि में श्री मोदी को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभा स्थल और आसपास का क्षेत्र ‘हर हर मोदी घर घर मोदी’ के नारों से गुंजायमान रहा। भरतकूप और चित्रकूट के बाशिंदों ने श्री मोदी का स्वागत अपने खेतो में पैदा किए हुए गुलाब के फूलों से किया। सभा स्थल की सजावट किसानों द्वारा उपलब्ध कराए गए फूलों से की गई थी।
कामदगिरि मुख्य द्वार के संत मदन दास ने कहा “ चित्रकूट के लोग मोदी जी को अपने बीच पाकर ऐसा महसूस कर रहे हैं जैसा कभी प्रभु श्री राम के चित्रकूट आने पर यहां की जनता और कोल आदिवासियों ने किया था। यहां की जनता को मोदी से देश की तरक्की और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने की भारी उम्मीद है। ”
उन्होने कहा “ श्री मोदी लगातार अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराए हुए हैं इस बात से हम लोग अति प्रसन्न है और लगातार मंदिरों में भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मोदी हमारे देश को पूरे विश्व के सर्वोत्तम शिखर तक लेकर जाएं। ”
संत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर में धारा 370,35 ए और राम जन्मभूमि में राम मंदिर के निर्माण का जो मार्ग प्रशस्त किया है उसके लिए उन्हें जीवन पर्यन्त याद किया जाता रहेगा। चित्रकूट के साधु संत समाज ने मोदी को बारंबार आशीर्वाद दिया और अपील की कि पूरे देश की जनता उन्हें जिस तरह से प्यार मोहब्बत दे रही है आगे भी देती रहेगी।
श्रीराम की तपोभूमि में मोदी के आगमन से संत गदगद