सोना 480 रुपये लुढ़का, चाँदी भी कमजोर



 



नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता)। विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 480 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।



चाँदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। यह 200 रुपये की गिरावट में 47,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह सोने-चाँदी का 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।



लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 9.70 डॉलर टूटकर 1,568.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.10 डॉलर की गिरावट में 1,572.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।



बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी रहने से सोने पर दबाव रहा। डॉलर की मजबूती से दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोना महँगा हो गया। इससे माँग कम रही और सोने के भाव टूट गये।



अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.05 डॉलर चमककर 17.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।



स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड पिछले कारोबारी दिवस के रिकॉर्ड स्तर से 480 रुपये लुढ़ककर 41,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी की गिरावट में 41,720 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही।



चाँदी हाजिर 200 रुपये लुढ़ककर 47,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चाँदी वायदा भी 410 रुपये की गिरावट में 45,890 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।



आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-



सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 41,890 रुपये



सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......41,720 रुपये



चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....47,400 रुपये



चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....45,890 रुपये



सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........970 रुपये



सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........980 रुपये



गिन्नी प्रति आठ ग्राम............30,900 रुपये