सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला, रायचूर आईआईआईटी राष्ट्रीय महत्व के बनेंगे

 



नयी दिल्ली 05 फरवरी (वार्ता)। सरकार ने सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला और रायचुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित करने का फैसला किया है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के ‘भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक 2020’ को मंजूरी दी गयी।



बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस विधेयक के जरिए निजी - सरकारी भागीदारी के तहत बने इन पांचों संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी आईआईआईटी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान बन जाएगें।