सूरत में फैक्ट्री में लगी आग में दो कारीगरों की मौत

 



सूरत 10 फरवरी (वार्ता)। गुजरात में सूरत शहर के पूणा क्षेत्र में सोमवार को एक फैक्ट्री में लगी आग में दो कारीगरों की मौत हो गयी। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि पूणा ग्राम में भाग्योदय इंडस्ट्रीज की साड़ियों में रॉल पोलिस करने वाली फैक्ट्री रामदेव डेको में तड़के अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री में सात गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आशंका जतायी जा रही है कि गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लगी होगी।



पुलिस ने बताया कि इस दौरान फैक्ट्री में सो रहे पूणा ग्राम की सरिता विहार सोसायटी निवासी दो कारीगर भूरालाल मकवाणा (30) और राधेश्याम बी. बेरवाला (32) आग में बुरी तरह झुलस गए। उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।