नयी दिल्ली, सरकार ने नयी तकनीकी के बारे में जानकारी देने के लिए तकनीकी समूह गठित करने का फैसला लिया है जिसमें तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्णय है और सरकार ने यह फैसला विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को तकनीकी जानकारी देने के मकसद से लिया है।
उन्होंने कहा कि और इस समूह के जरिए सुनिश्चित किया जाएगा कि तकनीकी आधार पर सुशासन कैसे दिया जाता है। इस समूह में तकनीकी क्षेत्र के ऐसे विशेषज्ञ शामिल होंगे जिन्हें तकनीकी क्षेत्र में नित आ रहे बदलावों की जानकारी हो और नयी तकनीकी में किसका इस्तेमाल सुशासन के लिए बेहतर है इसकी जानकारी वह सरकार को उपलब्ध कराएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई मंत्रालय और विभाग नयी तकनीकी खरीद तो कर लेते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल अच्छी तरह से काना नहीं आता है। कई बार नयी तकनीकी मंत्रालय में लायी जाती है लेकिन यह पता नहीं चलता है कि यह तकनीकी पुरानी हो गयी है। उन्होंने कहा कि यह समूह इसी तरह के मामलों की जांच पड़ताल करेगा और मंत्रालय तथा विभागों को तकनीकी खरीद संबंधी सलाह देगा।