तमिलनाडु सरकार ने कक्षा पांच और आठ की बोर्ड परीक्षा स्थगित की

 



चेन्नई, 04 फरवरी (वार्ता)। तमिलनाडु सरकार ने विपक्ष और अन्य राजनीतिक दलों के हंगामे के बीच मंगलवार को कक्षा पांच और कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया।



चेन्नई के स्कूल शिक्षा मंत्री के ए सेंगोतइयन ने कहा कि एक सरकारी आदेश 13 सितंबर 2019 को जारी किया गया था कि कक्षा पांच और आठ की बोर्ड परीक्षा 2019-20 सत्र में होंगी।



उन्होंने कहा कि सभी की इच्छाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने बोर्ड परीक्षा को समाप्त करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की मौजूदा पुरानी प्रणाली का पालन किया जाएगा।



स्कूल शिक्षा आयुक्त सिग्गी थामस ने एक बयान में कहा कि अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा के लिये चिंतित होने की जरूरत नहीं है और छात्रों का 40 अंकों का प्रारंभिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही होना जारी रहेगा और शेष 60 अंकों का



योगात्मक मूल्यांकन एक सामान्य प्रश्नपत्र के माध्यम से किया जाएगा।