ट्रंप के संबोधन में बतौर अतिथि शामिल हुए गुआइडो


 



वाशिंगटन 05 फरवरी (स्पूतनिक)। वेनेजुएला के विपक्षी नेता एवं अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआइडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कांग्रेस के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।



व्हाइट हॉउस ने मंगलवार रात को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा, “श्री ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने राज्य के लिए अतिरिक्त विशिष्ट अतिथियों की घोषणा की जिसमें वेनेजुएला से श्री गुआइडो का नाम भी शामिल किया गया।”



बयान में यह भी कहा गया कि श्री गुआन वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति हैं और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित वेनेजुएला नेशनल असेंबली के नेता हैं। गौरतलब है कि वेनेजुएला में पिछले वर्ष जनवरी में विपक्षी नेता गुआइडो के स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद देश में राजनितिक संकट गहरा गए हैं। अमेरिका के नेतृत्व में कई पश्चिमी देशों ने श्री गुआडो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी जबकि चीन,रूस, तुर्की और कई अन्य देशों ने मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का समर्थन करते आये हैं।