वैदिक रि -इंजीनियरिंग सम्मेलन का आयोजन

नयी दिल्ली 16 फरवरी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से रविवार को वैदिक रि- इंजीनियरिंग सम्मेलन ‘अमृतस्य पुत्र’ का आयोजन किया गया ।
संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य लोगों को ऋषि - मुनियों के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक शोध से अवगत कराना था । अनुसंधान को आधुनिक जीवन के अनुरुप बनाने के लिए संस्थान की ओर से पीस कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
पीस कार्यक्रम की संयोजक साध्वी तपेश्वरी भारती ने यहां इस अवसर पर कहा कि सांस्कृतिक जड़ों से दूर हो रहे लोग तनाव , अनिद्रा , अवसाद और रिश्तों में कड़वाहट आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं । इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए वेदों से समकालीन समाधान प्रदान किये जा रहे हैं । सम्मेलन के दौरान अलग अलग विषयों पर छह सत्र आयोजित किये गये ।
कार्यक्रम के दौरान ‘वैदिक जिम’ एरोबिक नृत्य और वैदिक फैशन शो भी किया गया । इस अवसर पर कई राजनेता , वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद् उपस्थित थे ।