वैलेंटाइन डे से पहले बजरंग दल की चेतावनी, अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे बर्दाश्त



 



हैदराबाद। तेलंगाना में बजरंग दल ने शनिवार को कहा कि वे वेलेंटाइन डे पर विदेशी संस्कृति का पालन करने वाले युवाओं का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुभाष चंदर ने कहा कि प्यार के नाम पर पार्क और पब में जाने वाले युवाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बयान में कहा गया कि भारतीय मूल्यों और परंपराओं का अपमान तथा अपने माता-पिता को शर्मिंदा करने वाले युवाओं को स्वदेशी संस्कृति की महानता समझाएंगे।उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के व्यापार की भूख के कारण भारतीय संस्कृति को क्षति पहुंच रही है। ये कंपनियां वेलेंटाइन डे के नाम पर युवाओं को खरीदारी के लिए आकर्षित कर रही हैं। पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए, उन्होंने कहा कि उनका दल युवाओं को जागरूक करेगा कि प्रेमी दिवस के रूप में मनाने की जगह वे 14 फरवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि दें।