वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल एनजीओ करेगा

 



नयी दिल्ली 05 फरवरी (वार्ता) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने बुधवार को कहा कि अपने घरों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुख सुविधा का सुध अब गैर सरकारी संगठन के लोग लेंगे।



श्री गहलोत ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह एक नयी योजना है जिसे जल्दी ही लागू किया जायेगा । गैर सरकारी संगठनों के लोग वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे और उनकी सुख सुविधाओं का ध्यान रखेंगे । उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठ नागरिक घरों में अकेले रहते हैं वे डे केयर केन्द्रों में जा सकते हैं । ऐसे लोगों को वहां खाना , नाश्ता , खेलकूद और समाचार पत्र की सुविधा ले सकते हैं ।



उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्ग नागरिकों को चलने फिरने तथा अन्य सुविधाओं के 7000 रुपये के उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराती है जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप होते हैं । इन उपकरणों के लिए जर्मनी और स्काटलैंड की प्रौद्योगिकी की मदद ली जा रही है ।