विजयवर्गीय का केजरीवाल पर तंज, कहा- मदरसा सहित सभी स्कूलों में हो हनुमान चालीसा का पाठ



 



भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए तंज कहा है। विजयवर्गीय ने केजरीवाल से दिल्ली के सभी शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ अनिवार्य करने को कहा है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान हनुमानजी चर्चा के केंद्र में थे।



पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटों पर जीत मिली है जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी को 2015 में 67 सीटों पर जीत मिली थी। चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक आप ने 53.57 फीसदी मतों के साथ कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को 38.51 प्रतिशत मत और आठ सीटों पर जीत मिली। वहीं, कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी।