वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए मंत्रिमंडल ने की एयर इंडिया की प्रशंसा

 



नयी दिल्ली 05 फरवरी (वार्ता)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नोवल कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया और इस काम को अंजाम देने वाले चालक दल के सदस्यों की तारीफ की है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि मंत्रिमंडल ने सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया द्वारा किये गये सराहनीय कार्य का संज्ञान लेते हुये उसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की दो विशेष उड़ानों में छह सौ से ज्यादा भारतीयों को वुहान से स्वदेश लाया गया। चालक दल के सदस्य जिसमें पायलट और केबिन क्रू शामिल थे वे एक ही विमान में 12 घंटे तक उन यात्रियों के साथ रहे, लेकिन उन्होंने एक बार भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में झिझक नहीं दिखायी। वे एक बार भी यह सोच कर डरे नहीं कि उन्हें वायरस संक्रमण का खतरा हो सकता है।



श्री जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने विशेष रूप से चालक दल के सदस्यों की तारीफ की।