अनुच्छेद 370 को खत्म कर 70 साल के कलंक को मिटाया गया, अब विकास को बढ़ावा दे रहे हैं: भाजपा


नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के समाप्त होने के बाद हालात बिगड़ने के कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि इस निर्णय से 70 साल के कलंक को मिटाने के साथ वहां भारत के संविधान के प्रावधान, केंद्रीय कानून और कल्याण एवं विकास योजनाएं लागू की गई है। लोकसभा में जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अनुदानों की मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के जगदम्बिका पाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधर्म और राष्ट्र धर्म निभाते हुए जम्मू कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का मुकुटमणि है लेकिन आजादी के इतने दशक बाद तक वहां भारत का संविधान लागू नहीं था और भारत की संसद से पारित कानून लागू नहीं था।


अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने का बचाव करते हुए पाल ने कहा कि इस निर्णय से सरकार ने 70 साल के कलंक को मिटाने का काम किया है और आज किसी की हिम्मत नहीं है कि जम्मू कश्मीर में कोई पाकिस्तान का झंडा फहरा सके।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र, चीन आदि के पास गया लेकिन सभी ने कहा कि यह भारत का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चुप बैठ गया लेकिन कांग्रेस अब भी इसे उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी देश की 130 करोड़ जनता की भावना को समझने को तैयार नहीं है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के लिये केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि विकास का प्रभाव काफी होता है और यह बुलेट और बम पर भारी पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में बुलेट और बम खत्म हो गये हैं और केवल विकास है।
अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण एक स्थिति उत्पन्न हुई है। अमेरिका और यूरोप के देश जिस तरह से इस स्थिति से निपट रहे हैं, उससे बेहतर ढंग से भारत निपट रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद आने वाले समय में स्थितियां बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत गांव एवं गरीबों की बस्तियों को पेयजल, शौचालय, स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है और सभी के लिये पक्के मकान बनाये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत न केवल हर घर को सड़कों से जोड़ा जा रहा है बल्कि स्कूलों और अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लिये 80 हजार करोड़ रूपये का पैकेज मिलने जा रहा है।भाजपा सांसद ने कहा कि सरकार ऐसी अन्य योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए नये भारत के निर्माण की तरफ बढ़ रही है।