CAA के विरोध में रामलीला मैदान से लेकर संसद तक मार्च करने की अनुमति देने से पुलिस ने किया इंकार


नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक संगठन को रामलीला मैदान से संसद तक मार्च करने की अनुमति देने से मना कर दिया। विभिन्न छात्र संगठनों की संस्था ‘द यंग इंडिया कॉर्डिनेशन कमेटी’ ने मंगलवार को मार्च का आह्वान किया था। पुलिस ने बताया कि मार्च के संबंध में अनुमति मांगी गई थी जिसे देने से इनकार कर दिया गया।




जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा, ‘‘ हमने 27 फरवरी को अनुमति मांगते हुए आवेदन दिया था और आज हमें मंजूरी नहीं मिलने की जानकारी दी गई। यह अंतिम समय में दी गई सूचना है।’’ बालाजी इस मार्च के आयोजकों में से एक हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘ इस मार्च में कई शहरों के छात्र शामिल हो रहे हैं, हम रामलीला मैदान में जुटेंगे और देखेंगे कि क्या किया जाना चाहिए।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील हालात के मद्देनजर इजाजत नहीं दी गई है।