चेन्नई। यहां स्थित एक रासायनिक गोदाम में शनिवार को आग लग गई और तेजी से पूरे कारखाने में फैल गई, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये के कच्चे माल को नुकसान पहुंचा है। दमकल एंव बचाव सेवा के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। तमिलनाडु दमकल एवं बचाव सेवा के डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ने कहा कि आग तेजी से फैली, क्योंकि रसायन अत्यधिक ज्वलनशील था। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए 32 दमकलों का इस्तेमाल किया गया और लगभग 500 कर्मियों को तैनात किया। अधिकारी ने बताया कि चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भी अनुरोध के बाद आग बुझाने के प्रयास में सहायता की। घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।