टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 12 को हिट करवाने में कुछ कंटेस्टेंट का काफी ज्यादा हाथ था। शो की विनज भले ही दीपिका कक्कड़ रहीं हो लेकिन शो में ऐसे लोग भी आये थे जिन्होंने शो को सुपरहिट बनाया था उन नामों की बात करें तो दीपक ठाकुर, श्रीसंत, रोमिल चौधरी, सुरभी, सोमी सहित कई ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनकी वजह से शो हिट हुआ था। हर बार की तरह इस सीजन में भी जोड़ियां बनी थी। दीपिका कक्कड़ ने सेफ साइड खेलते हुए शो के सबसे मजबूत दावेदार श्रीसंत को अपना भाई बना लिया था। वहीं लव एंगल वाला कनेक्शन दीपक ठाकुर और सोमी के बीच चला था। हर बार की तरह शो खत्म होने के बात ये सितारे भी गायब हो गये। दीपक ठाकुर और सोमी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था इस लिए शो से बाहर होने के बाद दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियों लॉन्च किया था। इस वीडियो के बाद कहा जा रहा था कि दीपक ठाकुर आगे अच्छा करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ये सितारे और दिखाई नहीं पड़े।
हाल ही में दीपक ठाकुर और सोमी खान को एक बार फिर साथ देखा गया। सोमी खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनके साथ दीपक ठाकुर नजर आ रहें हैं। दरअसल सोमी खान की बड़ी बहन की राजस्थान में शादी हुई है। शादी के फंक्शन में सोमी ने अपने दोस्तों को भी बुलाया हुआ था। शो में सोफी दीपक के एक तरफा प्यार से परेशान थी लेकिन इन तस्वीरों को देखकर ये बिलकुल नहीं कहा जा सकता है कि दीपक ठाकुर से सोमी खान परेशान है। सोमी और दीपक साथ में काफी खुश लग रहे हैं। सोमी खान का परिवार जिस तरह से है ऐसे में दीपक ठाकुर की एंट्री इनके परिवार में होना थोड़ा मुश्किल था लेकिन शायद सोमी ने दीपक को अपने दिल में जगह तो दी ही हैं साथ ही घर में एंट्री भी करवा ली है।