देश की आर्थिक हालात पर बयान दें मोदी : राहुल


नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी नीति ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और देश के आर्थिक हालात बहुत खराब हो गये हैं इसलिए श्री मोदी को इस बारे में बयान देना चाहिए।
श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि शेयर बाजार में जो हो रहा है उससे लाखों लोगों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिंदुस्तार की अर्थव्यवस्था को श्री मोदी तथा उनकी नीति ने नष्ट कर दिया है। सही बात यह है कि उन्हें अर्थव्यवस्था की जानकारी नहीं है लेकिन जो आर्थिक हालात बने हैं उसके बारे में प्रधानमंत्री को देश को जानकारी देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहनसिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को अच्छा चलाया है और इसकी वजह यह है कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था को ठीक तरह से समझती हैं। अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढाना है कांग्रेस को यह आता है लेकिन श्री मोदी यह नहीं समझते हैं। वर्ष 2008 में जब पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी आयी थी तो भारत ने उस मंदी का बखूबी सामना किया। इसकी वजह है कि कांग्रेस को अर्थव्यवस्था को चलाना आता है।
श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर अर्थव्यवस्था को जो चोट पहुंचाई वह अब नासूर बन गया है। देश को मोदी विचार के कारण बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है।
कोराना वायरस से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार जो कदम उठाना चाहिए थे वह नहीं उठाया गया। कोराना वायरस देश में फैल रहा हे लेकिन सरकार के पास इसे रोकने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। यह बहुत गंभीर समस्या है और इससे निपटने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। दिक्कत यह है कि भारत सरकार इसकी गंभीरता को नहीं समझ नहीं है इसलिए बहुत गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।