भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 200 हो गई है। आज 25 नए मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के लिए कहा है। देश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित आज पहली मौत हुई है।
संक्रमित व्यक्ति इटली का नागरिक था जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के चार नए केस आए हैं। अभी तक लखनऊ के केजीएमयू में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है।