देश में पहले ही से कई बीमारियां हैं एक और जुड़ गई: कोरोना पर बोले राज ठाकरे


औरंगाबाद। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत के संघर्ष करने के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि देश में पहले से ही कई बीमारियां हैं और उस सूची में एक और रोग जुड़ गया है। राज ने महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के नाम पर लोगों को धमका रही है। यहां शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते राज ठाकरे ने कहा, ‘‘ पहले से ही देश में कई बीमारियां मौजूद हैं, एक और कोरोना वायरस नाम की बीमारी इस सूची में जुड़ गई है... इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।’’ 




उन्होंने कहा, ‘‘ कई लोगों ने मुझे कोरोना वायरस के फैलने और शिवाजी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में पूछा। मैंने कहा कि कई बीमारियां हमारे देश में पहले से ही हैं, एक और जुड़ गई है, यह कोई बड़ी बात नहीं है।’’ शिवाजी महाराज की जयंती की तारीख पर उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू परंपरा में हम उत्सव अपने कैलेंडर के अनुसार मनाते हैं न कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हमारे लिए समारोह है और इसे पूरे साल मनाया जाना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार आधिकारिक रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाती है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि शिवाजी महाराज की जयंती तिथि (हिंदू कैलेंडर) के अनुसार मनाना चाहिए जो इस वर्ष 12 मार्च कोहै।